इसी बीच अचानक कार्यालय के बाहर दो गोली चली व दो बम फोड़े गये. इससे वहां दहशत फैल गयी. जदयू कार्यकर्ता सकते में आ गये. लोग बमबाजी करने वालों की तरफ दौड़े. मगर वे लोग अंधेरे का फायदा उठा कर निकल गये. इसके बाद यहां खदेड़ा-खदेड़ी शुरू हो गयी.
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क जाम व थाना घेराव का प्रयास किया गया. मगर पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा व बम की सुतली बरामद की है.
इस संबंध खरखरी निवासी सह जदयू नेता शेख गुड्ड ने मधुबन थाना में आवेदन दिया है. उसमें कहा है कि पार्टी कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए थे कि विधायक मसर्थक बीरेन गोप, गोपाल बाउरी, गुन्नु बाउरी उर्फ भुनेश्वर बाउरी, नरेश गोप, शेख रबुल अन्य सात लोग पहुंचे कहा कि विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि उन लोगों की जान मार दो. यह कहते-कहते गोली-बम चलाया.