धनबाद: राज्य के विभिन्न जिलों से यहां पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने आये युवकों की भारी भीड़ ने धनबाद स्टेशन में अफरा-तफरी मचा दी. पूछताछ कार्यालय व टिकट घर पर शाम पांच बजे से सात बजे तक हंगामा होता रहा.
आरपीएफ व जीआरपी के जवान कहीं भी नजर नहीं आये. स्थिति बेकाबू होने पर माइक से जवानों को बुलाया गया. धनबाद से खुलने व यहां से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों पर अभ्यर्थियों ने कब्जा जमाया.
अधिकांश गेट पर लटक कर गये. परीक्षार्थी कोलकाता-जम्मू तवी, हटिया-वर्दमान पैसेंजर, हटिया-बैद्यनाथ धाम, वनांचल व दुमका-रांची इंटरसिटी में सभी बोगियों में चढ़ कर गये. स्लीपर में भी कब्जा जमाया. रेलवे के अनुसार मौर्य, गंगा-सतलज, गंगा-दामोदर व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर भी परीक्षार्थियों का कब्जा था.
क्या कहते आरपीएफ कमांडेंट
आरपीएफ के वरीय कमांडेंट शशि कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों की काफी भीड़ थी. आम यात्री भी थे. अधिक भीड़ होती है तो थोड़ा-बहुत हंगामा होता है. हालांकि जवान उस समय रेड में गये थे. उन्हें स्टेशन भेजा गया. उसके बाद स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया.