बोकारो पब्लिक स्कूल ने बढ़ाया झारखंड का मान

16 बोक 31 – विजेता प्रतिभागियों के साथ स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव60 वीं राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप 2014-15 में झारखंड को मिले 20 मेडल14 बोकारो पब्लिक स्कूल को- चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहा था बीपीएसप्रतिनिधि, बोकारो सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 60वीं राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप (2014-15) में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 7:03 PM

16 बोक 31 – विजेता प्रतिभागियों के साथ स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव60 वीं राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप 2014-15 में झारखंड को मिले 20 मेडल14 बोकारो पब्लिक स्कूल को- चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहा था बीपीएसप्रतिनिधि, बोकारो सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 60वीं राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप (2014-15) में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन गोल्ड, दस सिल्वर व एक ब्रांज मेडल (कुल चौदह मेडल) जीत कर बोकारो सहित झारखंड का मान भी बढ़ाया. राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन नयी दिल्ली में दो से आठ जनवरी 2015 तक नेशनल स्कूल गेम्स फेडेरेशन की ओर से किया गया था. विद्यार्थियों को शानदार सफलता पर स्कूल की ओर से शुक्रवार को सम्मानित किया गया. निदेशक आरसी यादव ने कहा : छात्रों ने स्कूल सहित बोकारो व झारखंड को गौरवान्वित किया है.बीपीएस के स्टूडेंट्स का दबदबा : झारखंड ने कुल तीन गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल और एक ब्रांज मेडल प्राप्त किया. झारखंड को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. 07 स्टूडेंट्स ने जीता 14 मेडल : क्लास 10 के ऋषि कुमार विश्वकर्मा ने 01 गोल्ड व 02 सिल्वर, क्लास 11 के अनुभव ठाकुर ने 01 गोल्ड व 01 सिल्वर, क्लास 9 के धनंजय ने 01 गोल्ड व 01 सिल्वर, क्लास 8 के समीर सिंह ने 03 सिल्वर, नीलकमल ने 01 सिल्वर व 01 ब्रांज, प्रियांशु व पायल कुमारी ने एक – एक सिल्वर मेडल जीता.

Next Article

Exit mobile version