सीओ की उपस्थिति में धोती-साड़ी का वितरण
फोटोटुण्डी. टुंडी-रतनपुर पंचायत अंतर्गत गादी टुंडी में डालूराम महतो की जनवितरण दुकान से धोती साड़ी एवं लुंगी वितरण सीओ गुलजार अंजुम एवं रतनपुर पंचायत उप मुखिया गरीबन बीबी ने संयुक्त रूप से किया. वितरण कार्यक्र म सोलह एवं सत्रह जनवरी तक सभी पीडीएस दुकानों में पर्यवेक्षकों की उपिस्थति में जन प्रतिनिधि के हाथों साड़ी-धोती एवं […]
फोटोटुण्डी. टुंडी-रतनपुर पंचायत अंतर्गत गादी टुंडी में डालूराम महतो की जनवितरण दुकान से धोती साड़ी एवं लुंगी वितरण सीओ गुलजार अंजुम एवं रतनपुर पंचायत उप मुखिया गरीबन बीबी ने संयुक्त रूप से किया. वितरण कार्यक्र म सोलह एवं सत्रह जनवरी तक सभी पीडीएस दुकानों में पर्यवेक्षकों की उपिस्थति में जन प्रतिनिधि के हाथों साड़ी-धोती एवं लुंगी का वितरण किया जायेगा. टुंडी प्रखंड को चौदह हजार दो सौ 67 साड़ी जबकि आठ हजार पांच सौ साठ धोती एवं पांच हजार सात सौ सात लुंगी वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया है. मौके पर प्रज्ञा केंद्र प्रभारी शहजाद अंसारी, चुनूलाल महतो, चंदन टुडू, किशुन महतो, झामुमो नेता शहादत अंसारी आदि थे.