डीसी से मिला कला संगम का प्रतिनिधिमंडल
गिरिडीह. कला संगम का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद की अगुआई में डीसी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने 1-3 फरवरी को मोती सिनेमा हॉल में आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषीय नाटक व लोक नृत्य प्रतियोगिता की तैयारी की जानकारी दी. पूर्व मंत्री सह कला संगम के संरक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि कला संगम गिरिडीह की […]
गिरिडीह. कला संगम का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद की अगुआई में डीसी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने 1-3 फरवरी को मोती सिनेमा हॉल में आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषीय नाटक व लोक नृत्य प्रतियोगिता की तैयारी की जानकारी दी. पूर्व मंत्री सह कला संगम के संरक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि कला संगम गिरिडीह की सबसे पुरानी सांस्कृतिक संस्था है. उन्होंने कला संगम भवन के निर्माण के लिए डीसी को एक स्मार पत्र भी सौंपा. अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने कार्यक्रम में आयोजित तैयारी की जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक अरविंद कुमार, चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव सतीश कुंदन, मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार सिन्हा मौजूद थे. डीसी ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया. सचिव सतीश कुंदन ने कहा कि 22 जनवरी को कला संगम की समीक्षा बैठक होगी.