टुंडी के गांवों में मलेरिया का कहर जारी
बरियारपुर गांव में एक की मौतटुंडी. प्रखंड के सुदूर गांवांे में मलेरिया का कहर अब भी जारी है. टुंडी के मनियाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव मंे मलेरिया से चंदन बास्की(52)की मौत गुरुवार को हो गयी. उसका इलाज गोविंदपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. जबकि टुंडी के सीएचसी प्रभारी डॉ आइडी सिंह ने इस […]
बरियारपुर गांव में एक की मौतटुंडी. प्रखंड के सुदूर गांवांे में मलेरिया का कहर अब भी जारी है. टुंडी के मनियाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव मंे मलेरिया से चंदन बास्की(52)की मौत गुरुवार को हो गयी. उसका इलाज गोविंदपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. जबकि टुंडी के सीएचसी प्रभारी डॉ आइडी सिंह ने इस तरह की मौत की खबर से इनकार किया है. टुंडी के मनियाडीह, चकमानपुर, बड़ा नागपुर, छोटा नागपुर, भगुडीह, पलमा, बस्ती कुल्ही, बरियारपुर, फतेहपुर, जीतपुर, भुस्की, लुकैया, बीरंची आदि गांवांे में छिटफुट हर दिन मलेरिया से एक न एक व्यक्ति के आक्रांत होने की खबर आ रही है. सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार ने जिला प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों में डीडीटी पावडर छिड़काव करने की मांग की है.