रेलवे अंतर विभागीय बैडमिंटन शुरु

धनबाद. ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को रेलवे अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरु हुई. इसका उदघाटन एडीआरएम एचके रघु ने किया. उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर सीनियर डीसीए दयानंद,सीनियर डीएसओ संजय कुमार, मनोज कुमार, अंबर प्रताप सिंह, अजीत कुमार, अणरेशकुमार, वीपी सिंह, पीके प्रेम, टी सोनेवाल व सतीश कुमार आदि मौजूद थे. इसमेंकुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

धनबाद. ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को रेलवे अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरु हुई. इसका उदघाटन एडीआरएम एचके रघु ने किया. उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर सीनियर डीसीए दयानंद,सीनियर डीएसओ संजय कुमार, मनोज कुमार, अंबर प्रताप सिंह, अजीत कुमार, अणरेशकुमार, वीपी सिंह, पीके प्रेम, टी सोनेवाल व सतीश कुमार आदि मौजूद थे. इसमेंकुल आठ टीमें बाग ले रही है. पहले दिन केले गये मैच में कॉमर्शियल ने इलेक्ट्रिकल को, सीएंड डब्ल्यू ने मैकनिकल को, कार्मिक ने इंजीनियरिंग को,ऑपरेटिंग ने कैरेज एंड वैगन को व कॉमर्सियल ने कार्मिक विभाग को हराया.

Next Article

Exit mobile version