पतंग के धागे ने मचायी अफरातफरी
भूली. भूली बी ब्लॉक मंे पतंग के धागे से ओवरहेड बिजली तार आपस में उलझने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि जान बचाने के क्रम में दो लोग घायल हो गये. सूचना के मुताबिक शुक्रवार को एक बच्चे का पतंग ओवरहेड तार में फंस गया. पतंग निकालने के क्रम में ओवरहेड के दोनों […]
भूली. भूली बी ब्लॉक मंे पतंग के धागे से ओवरहेड बिजली तार आपस में उलझने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि जान बचाने के क्रम में दो लोग घायल हो गये. सूचना के मुताबिक शुक्रवार को एक बच्चे का पतंग ओवरहेड तार में फंस गया. पतंग निकालने के क्रम में ओवरहेड के दोनों तार आपस में उलझ गये और जोर की स्पार्किंग होने लगी. इस दौरान बी ब्लॉक निवासी नीलूकांत सिन्हा और उनके भाई अपने घर के आगे बाउंड्री में बैठे थे. स्पार्किग इतनी जोर की थी कि वे भागने लगे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर गया. नीलूकांत सिन्हा भाई को बचाने दौड़ कर आये तो वह भी फिसल गये. गिरने से दोनों भाइंयों को चोट लगी.