डी- नोबिली भूली में बेल्ट ग्रेडिंग
धनबाद. झारखंड सोतोकाई कराटे संघ की मेजबानी में डी- नोबिली भूली में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया. संघ के मुख्य प्रसिक्षक सह अध्यक्ष सेंसई अनुपम महाता ने बताया कि इसमें 125 खिलाडि़यों ने भाग लिया. विवेक कुमार, आ़शु राज, साहिल कुमार, समीर अखतार, अरुणजय राव, दिव्यांशु श्रुति राणि, अंुमन मिश्रा, शुभम कुमार व […]
धनबाद. झारखंड सोतोकाई कराटे संघ की मेजबानी में डी- नोबिली भूली में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया. संघ के मुख्य प्रसिक्षक सह अध्यक्ष सेंसई अनुपम महाता ने बताया कि इसमें 125 खिलाडि़यों ने भाग लिया. विवेक कुमार, आ़शु राज, साहिल कुमार, समीर अखतार, अरुणजय राव, दिव्यांशु श्रुति राणि, अंुमन मिश्रा, शुभम कुमार व इशान का कुमिते तथा काता में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. 104 को येलो बेल्ट, 21 को ओरेंज बेल्ट दिया गया. प्रशिक्षकों में त्रिवेणी निषाद, देवांक चटर्जी, प्रशांत प्रसाद, विस्वजीत दास, नील उत्पल शामिल ते. संचालन कल्लौल सामंता ने किया. अमित कुमार को आयोजन में विशेष योगदान रहा.