न्यू झारखंड क्लब ने जीता मैच
16 बोक 25तलगडि़या. सिन्दुरपेटी क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच न्यू झारखंड क्लब सालगाटॉड़ व सुर्या क्लब टुधरी के बीच खेला गया. न्यू झारखंड क्लब ने 104 रन बनाये.जवाब में सूर्या क्लब 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. फे्रंडली मैच सालगाटॉड ने 11 रन से जीत लिया. विजेता टीम को 601 रुपये देकर […]
16 बोक 25तलगडि़या. सिन्दुरपेटी क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच न्यू झारखंड क्लब सालगाटॉड़ व सुर्या क्लब टुधरी के बीच खेला गया. न्यू झारखंड क्लब ने 104 रन बनाये.जवाब में सूर्या क्लब 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. फे्रंडली मैच सालगाटॉड ने 11 रन से जीत लिया. विजेता टीम को 601 रुपये देकर सम्मानित किया गया. उपविजेता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. तनमन कु मार, सुरज कुमार, रामकिशोर, रुपेश कुमार, बासुदेव राजवार, राम प्रसाद, बलराम राजवार, गणेश चंद्र समेत कई मौजूद थे.