पल्स पोलियो को लेकर बाघमारा में बैठक
बाघमारा. पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए बाघमारा प्रखंड सभागार में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ गिरिजा नंद किस्कू की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में तीन दिवसीय पल्स पोलियो में पहले दिन पूरे प्रखंड में 296 बूथ, बस स्टैंड, स्टेशन को शामिल कर बनाया गया जिसमंे प्रत्येक बूथों पर सहिया एवं आंगनबाड़ी […]
बाघमारा. पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए बाघमारा प्रखंड सभागार में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ गिरिजा नंद किस्कू की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में तीन दिवसीय पल्स पोलियो में पहले दिन पूरे प्रखंड में 296 बूथ, बस स्टैंड, स्टेशन को शामिल कर बनाया गया जिसमंे प्रत्येक बूथों पर सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाआंे की तैनाती की गई है. इसके पूर्व प्रत्येक गांव में जागरूकता फैलाने के लिए सरकारी स्कूलांे के प्रधानाध्यापक, अध्यापक को प्रभातफेरी 17 जनवरी को निकालने का निर्देश दिया गया है़ बैठक में सीडीपीओ अल्पना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एम़एस जफरउल्ला के अलावा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थेे़