रेल एसपी ने गोमो रेल थाना का किया निरीक्षण
गोमो. रेल एसपी आसीन विक्रांत मिंज ने शुक्रवार को गोमो रेल थाना का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने रेल थाना प्रभारी बैजू उरांव से ट्रेनों के एस्कॉर्ट समेत अन्य जानकारी ली. श्री मिंज ने थाना के कई फाइलों को भी खंगाला. साथ ही पुलिस अधिकारियों को पुराने मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश […]
गोमो. रेल एसपी आसीन विक्रांत मिंज ने शुक्रवार को गोमो रेल थाना का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने रेल थाना प्रभारी बैजू उरांव से ट्रेनों के एस्कॉर्ट समेत अन्य जानकारी ली. श्री मिंज ने थाना के कई फाइलों को भी खंगाला. साथ ही पुलिस अधिकारियों को पुराने मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश भी दिया़