पहिल अखाइन में राजकिशोर ने चलाये हल
फोटो धनबाद. झारखंड नव वर्ष (बांग्ला पहला माघ) के मौके पर बिनोेद बिहारी महतो स्मारक समिति सरायढेला ने पहिल अखाइन दिवस पर कई कार्यक्रम किये. इसमें विधायक राज किशोर महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. किसान खेती की शुरुआत आज से करते हैं. बैल हल की पूजा कर सुख समृद्धि मांगी जाती है. विधायक श्री […]
फोटो धनबाद. झारखंड नव वर्ष (बांग्ला पहला माघ) के मौके पर बिनोेद बिहारी महतो स्मारक समिति सरायढेला ने पहिल अखाइन दिवस पर कई कार्यक्रम किये. इसमें विधायक राज किशोर महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. किसान खेती की शुरुआत आज से करते हैं. बैल हल की पूजा कर सुख समृद्धि मांगी जाती है. विधायक श्री महतो ने हल चला कर अखाइन यात्रा की शुरुआत की. मौके पर समिति के केंद्रीय सचिव शंकर किशोर महतो, हीरालाल महतो, खेदन महतो, आशा देवी, रतन महतो, तीरू महतो, शंभु गोप एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.