डॉक्टरों व कर्मियों की होगी बहाली

धनबाद : नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नाको) कोलकाता के रीजनल डायरेक्टर डॉ आनंदी सेन, रांची एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डॉ ओपी जायसवाल ने शुक्रवार को पीएमसीएच स्थित एंटी रिट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) सेंटर का निरीक्षण किया. डॉ सेन ने यहां आने वाले मरीजों की संख्या व दवाइयों की जानकारी ली. देखा कि सेंटर में एमओ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:41 AM
धनबाद : नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नाको) कोलकाता के रीजनल डायरेक्टर डॉ आनंदी सेन, रांची एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डॉ ओपी जायसवाल ने शुक्रवार को पीएमसीएच स्थित एंटी रिट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) सेंटर का निरीक्षण किया. डॉ सेन ने यहां आने वाले मरीजों की संख्या व दवाइयों की जानकारी ली.
देखा कि सेंटर में एमओ व एसएमओ का पद खाली है. किसी तरह दूसरे विभाग के चिकित्सक के भरोसे चल रहा है. इस पर डॉ सेन ने बताया कि जल्द यहां चिकित्सकों व कर्मचारियों की संख्या भरी जायेगी. दोपहर बाद दोनों पदाधिकारी ऑडिट के कामकाज देखे. मौके पर एआरटी के नोडल पदाधिकारी डॉ डीके झा, डॉ विकास कुमार राणा आदि मौजूद थे.
मरीज को बिना दवा के नहीं लौटने देने का निर्देश : डॉ सेन ने कहा कि किसी भी कीमत में बिना दवा के मरीजों को केंद्र से लौटाना नहीं है. फिलहाल चिकित्सकों की कमी है. चिकित्सकों सलाह पर फार्मासिस्ट व काउंसेलर इसे दवा दे सकते हैं. लेकिन चिकित्सक की देखरेख ही में. डॉ सेन ने कहा कि झारखंड में विधान सभा चुनाव के कारण चिकित्सकों व कर्मचारियों की बहाली नहीं हो पायी थी.
लेकिन अब इसकी कमी दूर होगी.
घट रहे केस की संख्या : रीजनल डायरेक्टर ने कहा कि आंकड़ों पर गौर करें तो झारखंड में एड्स के केसों की संख्या घट रही है. साउथ में सबसे ज्यादा केस होते थे. लेकिन अब कर्नाटक, तमिलनाडु में भी केसों की संख्या में कमी आयी है.

Next Article

Exit mobile version