शहरी क्षेत्र में सात घंटे नहीं रही बिजली

धनबाद : डीवीसी के गोधर-वन एवं टू लाइन का मेंटेनेंस के कारण बैंक मोड़, हीरापुर, धैया एवं सरायढेला क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह में पांच घंटे एवं शाम को तय शेडिंग के समय दो घंटे यानी कुल सात घंटे बिजली गुल रही. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि बहुत दिनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:45 AM
धनबाद : डीवीसी के गोधर-वन एवं टू लाइन का मेंटेनेंस के कारण बैंक मोड़, हीरापुर, धैया एवं सरायढेला क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह में पांच घंटे एवं शाम को तय शेडिंग के समय दो घंटे यानी कुल सात घंटे बिजली गुल रही.
डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि बहुत दिनों से इस लाइन का मेंटेनेंस नहीं हुआ था, इसलिए आज कराया गया. सुबह नौ बजे से डेढ़ बजे तक शटडाउन लिया गया था और शाम को पांच से सात बजे तक इन क्षेत्रों में शेडिंग की गयी थी.
चार घंटे की लोड शेडिंग अभी रहेगी
इधर, डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता (सीएलडी) बीएन पान ने कहा कि अभी चार घंटे की शेडिंग होती रहेगी.जब तक ऊपर से कोई निर्देश नहीं आता. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से बकाया को लेकर एग्रीमेंट की प्रक्रिया चल रही है. वह जब तक वह पूरा नहीं होता, चार घंटे की शेडिंग होती रहेगी. इधर पुटकी के एसइ श्री रस्तोगी ने भी कहा कि अभी तक उनके यहां भी कोई निर्देश नहीं आया है. अभी चार घंटे की शेडिंग पूर्व की भांति चलती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version