बी टेक द्वितीय वर्ष को ओवरऑल खिताब
एम फिल एम टेक को महिला वर्ग का खिताबधनबाद. बी टेक द्वितीय वर्ष (74 अंक) की टीम ने आइएसएम द्वारा आयोजित 85 वें वार्षिक खेलकूद के पुरुष वर्ग का ओवर ऑल खिताब जीत लिया. जबकि महिला वर्ग में एम टेक एम फिल (60 अंक) की टीम ने ओवरऑल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया. पुरुष […]
एम फिल एम टेक को महिला वर्ग का खिताबधनबाद. बी टेक द्वितीय वर्ष (74 अंक) की टीम ने आइएसएम द्वारा आयोजित 85 वें वार्षिक खेलकूद के पुरुष वर्ग का ओवर ऑल खिताब जीत लिया. जबकि महिला वर्ग में एम टेक एम फिल (60 अंक) की टीम ने ओवरऑल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया. पुरुष वर्ग में बी टेक प्रथम वर्ष (58) की टीम दूसरे नंबर पर रही. इसी तरह महिला वर्ग में बी टेक द्वितीय वर्ष (39 अंक) की टीम दूसरे नंबर पर रही. पृथ्वी साहेर व ओरिस्मा रीमा प्यारी को क्रमश: पुरुष व महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया.महिला वर्ग में सिरसा दास ने सबसे तेज धावक होना का गौरव हासिल किया, जबकि पुरुष वर्ग में यह गौरव पी सागर ने प्राप्त किया. समापन समारोह में प्रो एके पाठक, प्रो एके पाल, प्रो चंदन भर, प्रो बीसी सरकार आदि ने पुरस्कार वितरण किया. खेल अधिकारी डीएन आचार्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया.