मृतक के आश्रितों को उपप्रमुख ने दी मदद
जैनामोड़. जरीडीह अंचल के टाड़मोहनपुर वार्ड संख्या तीन निवासी रजत दिगार की ठंड में मौत होने के बाद उसकी पत्नी अंजलि देवी को स्थानीय पंसस सह उपप्रमुख सुनील कुमार ने मदद की. मदद स्वरूप 30 किग्रा अनाज, एक कंबल व एक-एक धोती-साड़ी दिया गया. गौरतलब है कि बीते रविवार को ठंड के प्रकोप से रजत […]
जैनामोड़. जरीडीह अंचल के टाड़मोहनपुर वार्ड संख्या तीन निवासी रजत दिगार की ठंड में मौत होने के बाद उसकी पत्नी अंजलि देवी को स्थानीय पंसस सह उपप्रमुख सुनील कुमार ने मदद की. मदद स्वरूप 30 किग्रा अनाज, एक कंबल व एक-एक धोती-साड़ी दिया गया. गौरतलब है कि बीते रविवार को ठंड के प्रकोप से रजत दिगार की मौत हो गयी थी.