घायल तांगा चालक की मौत
गिरिडीह. गत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल तांगा चालक जागेश्वर साव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक मोहलीचुवां का रहने वाला था. बताया जाता है कि 14 जनवरी को मोहलीचुवां के पास ही जागेश्वर साव एक दुर्घटना में घायल हो गया था. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शनिवार को […]
गिरिडीह. गत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल तांगा चालक जागेश्वर साव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक मोहलीचुवां का रहने वाला था. बताया जाता है कि 14 जनवरी को मोहलीचुवां के पास ही जागेश्वर साव एक दुर्घटना में घायल हो गया था. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शनिवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव समेत नगर थाना पुलिस भी मौजूद थी. बैठक में मृतक के परिजन और दूसरे पक्ष के बीच मामले को सलटाने का प्रयास किया गया.