पति. पुत्र व पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज

चास के भालसुंधा निवासी तारा देवी ने दर्ज कराया मामलाप्राथमिक मध्य विद्यालय बिहार कॉलोनी के शिक्षक को बनाया अभियुक्तसंवाददाता, बोकारोचास के भालसुंधा निवासी महिला तारा देवी ने अपने पति, पुत्र व पुत्री के अपहरण का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. मामले में प्राथमिक मध्य विद्यालय बिहार कॉलोनी, चास के शिक्षक कुलदीप लकड़ा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:03 PM

चास के भालसुंधा निवासी तारा देवी ने दर्ज कराया मामलाप्राथमिक मध्य विद्यालय बिहार कॉलोनी के शिक्षक को बनाया अभियुक्तसंवाददाता, बोकारोचास के भालसुंधा निवासी महिला तारा देवी ने अपने पति, पुत्र व पुत्री के अपहरण का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. मामले में प्राथमिक मध्य विद्यालय बिहार कॉलोनी, चास के शिक्षक कुलदीप लकड़ा को अभियुक्त बनाया गया है. तारा देवी के पति काली चरण महतो (56 वर्ष), इकलौता पुत्र जनार्दन महतो (28 वर्ष) व तलाक शुदा पुत्री लक्ष्मी कुमारी (25 वर्ष) का अपहरण आठ जनवरी को हुआ था. शिक्षक ने पुत्र जनार्दन महतो को आरसीएम कंपनी में एजेंट के तौर पर काम दिलाया था. इस कारण शिक्षक का इस परिवार से नजदीकी हो गया. तलाक शुदा पुत्री की शादी राजस्थान में कराने का भरोसा शिक्षक ने दिलाया. पुत्री की शादी का झांसा देकर ले गयापुत्री की शादी का झांसा देकर शिक्षक कुलदीप लकड़ा गत आठ जनवरी को तारा देवी के पति, पुत्र व पुत्री को अपने साथ तलगडि़या मोड़ ले गया. तारा देवी भी पीछे-पीछे गयी, लेकिन शिक्षक ने सभी को एक अनजान महिला व पुरुष के साथ बस में बैठा कर कहीं भेज दिया. शिक्षक अपने घर चला आया. दो दिन बाद जब घर का कोई सदस्य नहीं लौटा, तो तारा देवी शिक्षक के स्कूल जाकर उससे मुलाकात की. पूछताछ करने पर उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इधर परिवार के गायब सभी सदस्यों का मोबाइल भी बंद हो गया. इसके बाद घटना की प्राथमिकी स्थानीय चास थाना में दर्ज करायी गयी है. तारा ने बताया है कि उसके परिवार के सदस्यों को दलाल के माध्यम से शिक्षक ने बेच दिया है. पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version