अनूप मैल्यूबल्स में 20 से हड़ताल
धनबाद. इंटक (असंगठित) के अनूप मैल्यूबल्स शाखा ने मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. यह निर्णय शनिवार को हुई बैठक में लिया गया. अध्यक्षता इंटक (असंगठित )के जिला उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा ने की. श्री सिन्हा ने बताया कि शाखा अध्यक्ष वशीर अंसारी ने मजदूरों की समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराते हुए […]
धनबाद. इंटक (असंगठित) के अनूप मैल्यूबल्स शाखा ने मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. यह निर्णय शनिवार को हुई बैठक में लिया गया. अध्यक्षता इंटक (असंगठित )के जिला उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा ने की. श्री सिन्हा ने बताया कि शाखा अध्यक्ष वशीर अंसारी ने मजदूरों की समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराते हुए सोमवार तक समाधान करने आग्रह किया है. समाधान नहीं होने पर स्थायी और अस्थायी मजदूर मंगलवार से हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक मंे शमशेर अंसारी, नरेश मंडल, रफीक अंसारी, काशीनाथ कुम्हार, राजेश मंडल, असलम अंसारी, हरदयाल महतो, जोगेंद्र साव, अजय बेहरा, नरेश महतो आदि उपस्थित थे.