दुधिया जोरिया में शव दफनाने से रोका
पुलिस ने मामला शांत करायालीज संचालकों ने सीओ को सौंपे कागजात बलियापुर. दुधिया जोरिया में शनिवार को शव दफनाने को लेकर पत्थर खदान संचालन ने विरोध जताया. शव दफनाते आये आमटांड़ के ग्रामीणों व पुलिस के बीच बकझक भी हुई. प्रशासनिक अधिकारी डीएसपी अशोक तिर्की, सीओ सागरी बराल, इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे व थाना प्रभारी के […]
पुलिस ने मामला शांत करायालीज संचालकों ने सीओ को सौंपे कागजात बलियापुर. दुधिया जोरिया में शनिवार को शव दफनाने को लेकर पत्थर खदान संचालन ने विरोध जताया. शव दफनाते आये आमटांड़ के ग्रामीणों व पुलिस के बीच बकझक भी हुई. प्रशासनिक अधिकारी डीएसपी अशोक तिर्की, सीओ सागरी बराल, इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे व थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद अन्य जगह पर शव को को दफनाया गया. आमटांड़ के सुबोध राय का पुत्र मुकेश कुमार राय के निधन के बाद ग्रामीण शव को लेकर जोरिया की जमीन में दफनाने जा रहे थे. इसका खदान संचालक ने विरोध किया. संचालन का कहना है कि स्थल खदान की लीज का हिस्सा है. जबकि ग्रामीणों ने कहा कि उक्त स्थल श्मशान घाट है. संचालन ने जांच के लिए लीज के कागजात सीओ को दिया है.