रेलवे में हड़ताल तय : डीके सिंह

गोमो. केंद्र सरकार तथा रेल मंत्रालय के उदासीन रवैया के कारण रेलकर्मी त्राहिमाम है़ं 14 सूत्री मांगे पूरी नहीं होने पर रेलवे में अनिश्चितकालीन हड़ताल का होना लगभग तय है़ उक्त बातें यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष डीके पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से शनिवार को कही़ कहा कि एआइआरएफ के निर्देश पर भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 12:02 AM

गोमो. केंद्र सरकार तथा रेल मंत्रालय के उदासीन रवैया के कारण रेलकर्मी त्राहिमाम है़ं 14 सूत्री मांगे पूरी नहीं होने पर रेलवे में अनिश्चितकालीन हड़ताल का होना लगभग तय है़ उक्त बातें यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष डीके पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से शनिवार को कही़ कहा कि एआइआरएफ के निर्देश पर भारतीय रेल में 12 से 17 जनवरी तक विरोध दिवस मनाया गया़ एक जनवरी 2016 के बदले 01 जनवरी 2014 से पे कमीशन का लाभ मिलना चाहिए़ लाखों पद रिक्त रहने से कर्मचारी दबाव में काम कर रहे हैं़ रेलवे पूरी तरह से ठेकेदार पर निर्भर है़ बुलेट ट्रेन चलाने से सफर बहुत महंगा हो जायेगा़ जिससे साधारण वर्ग के लोगों को कोई फायदा नहीं होगा़ धनबाद रेल मंडल देश का दूसरा कमाऊ मंडल होने के बावजूद यात्री सुविधा से वंचित है. मौके पर एसके सिंह, पीके मिश्रा, अजय तिवारी, एके भगत, चुरामन ठाकुर, सतीश कुमार, पीके सिन्हा, सोमेन दत्ता, नन्दलाल कुम्हार आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version