दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

बरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंतर्गत खरकाबाद में छह जनवरी को जेएच10एजे/4346 नंबर के टेंपो पलट जाने से खरकाबाद निवासी झुका कुंभकार (48)गंभीर रूप से घायल हो गया था. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत शुक्रवार को हो गयी. टेेंपो में सवार होकर चालक सहित तीन लोग जीटी रोड पार कर रहे थे. तभी निरसा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 1:02 AM

बरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंतर्गत खरकाबाद में छह जनवरी को जेएच10एजे/4346 नंबर के टेंपो पलट जाने से खरकाबाद निवासी झुका कुंभकार (48)गंभीर रूप से घायल हो गया था. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत शुक्रवार को हो गयी. टेेंपो में सवार होकर चालक सहित तीन लोग जीटी रोड पार कर रहे थे. तभी निरसा की ओर से तेज गति से जा रही मारुति कार ने टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया. मृतक झुका वाहन चालक था, जिसे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. शनिवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version