पहला स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

धनबाद. धनसार कांटा घर स्थित पहला कदम स्कूल में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में ऐसे बच्चों ने भाग लिया जो शारीरिक रूप से असमर्थ हंै, लेकिन उनके द्वारा बनायी गयी कलाकृति ने सबका मन मोह लिया. उनके द्वारा बनायी गयी कलाकृति ने साबित कर दिया की ऐसे बच्चे भी कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 1:02 AM

धनबाद. धनसार कांटा घर स्थित पहला कदम स्कूल में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में ऐसे बच्चों ने भाग लिया जो शारीरिक रूप से असमर्थ हंै, लेकिन उनके द्वारा बनायी गयी कलाकृति ने सबका मन मोह लिया. उनके द्वारा बनायी गयी कलाकृति ने साबित कर दिया की ऐसे बच्चे भी कुछ कर सकते हंै. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि इन बच्चों के हुनर से हमंे काफी कुछ सीख लेनी चाहिए. वहीं समाजसेवी शरत दुदानी ने भी बच्चों की हौसला अफजाई की. चित्रकला प्रतियोगिता को तीन भागों में बांटा गया था. तीनों श्रेणियों में अच्छा करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय प्राचार्या अनिता अग्रवाल, नेहा, सुजीत कुमार, स्वाति अग्रवाल व उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.