आठवीं मैथ ओलिंपियाड में नारायणा के 21 छात्र सफल

धनबाद. आठवीं इंटरनेशनल मैथ ओलिंपियाड में नारायणा धनबाद सेंटर के स्टूडेंट्स का बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें कुल 21 छात्र-छात्राओं का सेकेंड लेवल के लिए चयन हुआ है. इसमें संस्थान के 11 छात्रों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है. बारहवीं के अभिनव स्टेट रैंक में प्रथम हुए हैं. जबकि दशम के समीप राणा को स्टेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 1:02 AM

धनबाद. आठवीं इंटरनेशनल मैथ ओलिंपियाड में नारायणा धनबाद सेंटर के स्टूडेंट्स का बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें कुल 21 छात्र-छात्राओं का सेकेंड लेवल के लिए चयन हुआ है. इसमें संस्थान के 11 छात्रों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है. बारहवीं के अभिनव स्टेट रैंक में प्रथम हुए हैं. जबकि दशम के समीप राणा को स्टेट रैंक तृतीय एवं अभिमन्यु राज शेखर को स्टेट रैंक में सप्तम स्थान मिला है. अदिति झा एवं शुभांशु रंजन को स्वर्ण पदक मिला है. वर्ग सप्तम के वैष्णवी एवं कृष्णा शाकी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. वर्ग नवम के राजदीप को एवं वर्ग दशम के अनिरुद्द कुमार, समीप राज, अभिमन्यु राज शेखर एवं तीर्थ भूषण ओझा को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. इसके साथ वर्ग अष्टम के ज्ञान सरोवर एवं अंकिता सिंह, वर्र्ग नवम के प्रवद प्रतिमा दत्ता एवं वर्ग दशम से तेजय तथा आर्कज्योति सांन्याल तथा ग्यारहवीं केआदित्य शेखर, राहुल कुमार एवं मो कबूल सेकेंड लेवल के लिए क्वालिफाइ हुए हंै. सभी सफल स्टूडेंट्स को संस्थान के निदेशक रोहित रंजन ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version