भेलाटांड़ की सरकारी जमीन पर विनोद बाबू के नाम पर खेल मैदान बने
डीसी को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन धनबाद. वार्ड नंबर 28 के नागरिकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को ज्ञापन देकर मौजा नंबर 89 में 18.37 एकड़ गैर आबाद जमीन पर विनोद विहारी महतो स्मारक खेल मैदान बनाये जाने की मांग की है. ज्ञापन में गोलक विहारी महतो, गोकुल महतो, गोपाल महतो, प्रदीप महतो, चंडी […]
डीसी को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन धनबाद. वार्ड नंबर 28 के नागरिकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को ज्ञापन देकर मौजा नंबर 89 में 18.37 एकड़ गैर आबाद जमीन पर विनोद विहारी महतो स्मारक खेल मैदान बनाये जाने की मांग की है. ज्ञापन में गोलक विहारी महतो, गोकुल महतो, गोपाल महतो, प्रदीप महतो, चंडी प्रसाद महतो सहित 75 ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.