दो लाख 44 हजार 175 शिशुओं ने ली पल्स पोलियो की खुराक
पल्स पोलियो राउंड के प्रथम दिन नौ प्रखंडों के18 बोक 28 – शुरुआत करते विधायक व जिप अध्यक्ष- तीन लाख 39 हजार 803 शिशुओं का लक्ष्य- आज से दो दिनों तक घर-घर का चलेगा अभियानसंवाददाता, बोकारोपल्स पोलियो अभियान के पहले चक्र की शुरुआत रविवार को चास पीएचसी में विधायक बिरंची नारायण व जिप अध्यक्ष मिहिर […]
पल्स पोलियो राउंड के प्रथम दिन नौ प्रखंडों के18 बोक 28 – शुरुआत करते विधायक व जिप अध्यक्ष- तीन लाख 39 हजार 803 शिशुओं का लक्ष्य- आज से दो दिनों तक घर-घर का चलेगा अभियानसंवाददाता, बोकारोपल्स पोलियो अभियान के पहले चक्र की शुरुआत रविवार को चास पीएचसी में विधायक बिरंची नारायण व जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह ने एक शिशु को दो बूंद जिंदगी की देकर की. नौ प्रखंड बीएससिटी, चास, चंदनकियारी, बेरमो, पेटरवार, गोमिया, कसमार, नावाडीह, जरीडीह के अंतर्गत रहने वाले दो लाख 44 हजार 175 शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक दी गयी. लक्ष्य तीन लाख 39 हजार 803 बच्चों का है. 1976 बूथ पर 4191 वैक्सीनेटर व 310 सुपरवाइजर सक्रिय रहे. जिला कंट्रोल रूम में इंदू भूषण प्रसाद व अभय कुमार बंटी मौजूद थे. कार्यक्रम पर सीडीपीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की भी नजर थी. तीन दिवसीय पल्स पोलिया अभियान के दूसरे व तीसरे दिन सोमवार व मंगलवार को जिले में डोर टू डोर बच्चों को लाभ दिया जायेगा. मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना, सीएस डॉ एसबीपी सिंह, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, आरसीएच डॉ केके सिन्हा, डीएमओ एके पोद्दार, डॉ एनपी सिंह, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, प्रोएमआइसी अभय कुमार बंटी सहित कर्मचारी मौजूद थे. प्रखंडों के शिशुओं को मिला लाभबीएससिटी16,298चास 67,835चंदनकियारी 38,542बेरमो 28,964पेटरवार 16,678गोमिया 31,896कसमार 10,758नावाडीह 22,748जरीडीह 10,456————–