एफसीसी में नौ मामले की सुनवाई
बोकारो. फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की बैठक रविवार को सिटी थाना परिसर कार्यालय में हुई. इस दौरान नौ मामले की सुनवाई की गयी. शशि भूषण, आनंद जी, पूर्णिमा सिंह, अफरोज राणा, शशि लांबा, मीरा सिंह, शीला प्रसाद आदि मौजूद थे.नि:शुल्क मिलेगा हेलमेटबोकारो. सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए एनआर बजाज के निदेशक मंडल ने […]
बोकारो. फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की बैठक रविवार को सिटी थाना परिसर कार्यालय में हुई. इस दौरान नौ मामले की सुनवाई की गयी. शशि भूषण, आनंद जी, पूर्णिमा सिंह, अफरोज राणा, शशि लांबा, मीरा सिंह, शीला प्रसाद आदि मौजूद थे.नि:शुल्क मिलेगा हेलमेटबोकारो. सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए एनआर बजाज के निदेशक मंडल ने घोषणा की है कि 31 जनवरी 2015 तक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को नि:शुल्क हेलमेट उपलब्ध कराया जायेगा. निदेशक नीरज कुमार ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की.