राजपूत समाज केेंद्रीय कमेटी की बैठक में बोले महामंत्री

कुरीतियों को जड़ से मिटाने का लंे संकल्प18 बोक 19 – प्रतिनिधि, तलगडि़याधनबाद-बोकारो क्षत्रिय राजपूत समाज केंद्रीय कमेटी की तीसरी बैठक तलगडि़या मोड़ स्थित केंद्रीय कार्यालय में अध्यक्ष अतुल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई. संचालन महामंत्री जन्मेजय सिंह ने किया. कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से मिटाने का संकल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 10:02 PM

कुरीतियों को जड़ से मिटाने का लंे संकल्प18 बोक 19 – प्रतिनिधि, तलगडि़याधनबाद-बोकारो क्षत्रिय राजपूत समाज केंद्रीय कमेटी की तीसरी बैठक तलगडि़या मोड़ स्थित केंद्रीय कार्यालय में अध्यक्ष अतुल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई. संचालन महामंत्री जन्मेजय सिंह ने किया. कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से मिटाने का संकल्प लें, तभी समाज के संपूर्ण विकास की कल्पना की जा सकती है. कहा कि समाज का 22वां वार्षिक सम्मेलन कतरास के लेड़ी डूमर में होगा. समाज के मेधावी विद्यार्थियों को इसमें सम्मानित किया जायेगा. मौके पर पूर्व महामंत्री शंकर प्रसाद सिंह, संगठन मंत्री सूर्य नारायण सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, मंत्री महेश प्रसाद सिंह, सचिव रघुनाथ सिंह, कामख्या नारायण सिंह, कामता राय, संतोष सिंह, शंकर दयाल देव, दुर्गा प्रसाद सिंह, चक्रधारी सिंह, राम बालक सिंह, डॉ अंबिका प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद ने किया.