नहीं रहे डॉ मथुरा प्रसाद

धनबाद. कोयलांचल के जाने-माने होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ मथुरा प्रसाद नहीं रहे. 68 वर्ष के डॉ मथुरा ने अपनी अंतिम सांसें रविवार को तड़के कोलकाता के अपोलो अस्पताल में ली. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. अंतिम संस्कार खुदिया नदी घाट पर किया गया. अंत्येष्टि में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वह अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 11:02 PM

धनबाद. कोयलांचल के जाने-माने होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ मथुरा प्रसाद नहीं रहे. 68 वर्ष के डॉ मथुरा ने अपनी अंतिम सांसें रविवार को तड़के कोलकाता के अपोलो अस्पताल में ली. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. अंतिम संस्कार खुदिया नदी घाट पर किया गया. अंत्येष्टि में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वह अपने पीछे पांच पुत्री व दो पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हंै. उनके निधन से कोयलांचल के चिकित्सा जगत में शोक की लहर है. डॉ एसके प्रसाद ने कहा कि डॉ मथुरा मिलनसार व मृदुभाषी थे. शोक व्यक्त करने वालों में डॉ डीपी वर्णवाल, डॉ निखिल प्रसाद, मोहनलाल चौधरी आदि शामिल हैं.वर्णवाल सेवा समिति ने रखा मौननिधन की खबर पाकर बिरसा मुंडा पार्क में वर्णवाल सेवा समिति ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जिला अध्यक्ष साधु शरण प्रसाद ने कहा कि डॉ मथुरा हमेशा याद किये जायेंगे. वह समाज के रीढ़ थे. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद, महेश मोदी, उमाशंकर वर्णवाल, मनोज वर्मा, एएन लाल, बालेश्वर प्रसाद, बीसीसीएल के महाप्रबंधक विजय मोदी, श्रीधर वर्णवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version