ड्रीम सिटी के लिए भेलाटाड़ में भूमि पूजन
फोटो : पहले ही दिन 25 फ्लैटों की बुकिंग धनबाद. ड्रीम सिटी होम डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को भेलाटांड़ ( प्रभातम् मॉल) के सामने हरीश कुमार एवं अजय प्रकाश ने भूमि पूजन किया. यहां दो सौ फ्लैटों का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया. पहले ही दिन 25 फ्लैटों की बुकिंग […]
फोटो : पहले ही दिन 25 फ्लैटों की बुकिंग धनबाद. ड्रीम सिटी होम डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को भेलाटांड़ ( प्रभातम् मॉल) के सामने हरीश कुमार एवं अजय प्रकाश ने भूमि पूजन किया. यहां दो सौ फ्लैटों का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया. पहले ही दिन 25 फ्लैटों की बुकिंग हुई. ड्रीम सिटी के हरीश कुमार ने बताया कि उनके यहां 11 लाख रुपये से फ्लैट कीमत की शुरुआत है. यहां टू एवं थ्री बीएचके का फ्लैट बहुत ही न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां डाइनिंग स्पेस से लेकर बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. ओपेन जगह भी काफी है. 24 घंटे बिजली-पानी के साथ-साथ सिक्यूरिटी की व्यवस्था है. मौके पर सुभाष चंद्र, सुजीत कुमार, आशा कुमारी, रेशमा खातून, प्रेम शंकर आजाद उपस्थित थे.