कोेइमपं के शिविर में 272 की नेत्र जांच
बाघमारा. ब्लॉक-टू क्षेत्र के माटीगढ़ा हॉटमेंट श्रमिक कॉलोनी में रविवार को कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के सौजन्य से नयन आई अस्पताल आसनसोल द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन ब्लॉक-टू के एजीएम (प्लानिंग) एसके पुष्टी ने किया़ शिविर में 272 लोगों की नेत्र जांच की गयी, जिसमें 35 लोगों में मोतियाबिंद पाये गये़ नयन […]
बाघमारा. ब्लॉक-टू क्षेत्र के माटीगढ़ा हॉटमेंट श्रमिक कॉलोनी में रविवार को कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के सौजन्य से नयन आई अस्पताल आसनसोल द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन ब्लॉक-टू के एजीएम (प्लानिंग) एसके पुष्टी ने किया़ शिविर में 272 लोगों की नेत्र जांच की गयी, जिसमें 35 लोगों में मोतियाबिंद पाये गये़ नयन अस्पताल द्वारा 21 मरीजों को एक सप्ताह के अंदर ऑपरेशन की जायेगी़ ऑपरेशन के बाद अस्पताल की ओर से मरीजों को मुफ्त दवा और काला चश्मा भी दिया जायेगा़ लोगों की नेत्र जांच डॉ असलम शेख, डॉ बॉबी पासवान, डॉ बीटी चटर्जी, डॉ अल्पना पोरा मानिक, डॉ विनोद सिंह एवं डॉ रिजुदास ने की. आयोजन में कोइमपं के केशव पासवान, अरविंद सिंंह, धर्मराज यादव, केश्वर सिंह, जगदीश चौधरी, विद्यासागर शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय रही़