पारा शिक्षकों पर मुकदमें की निंदा की

बरवाअड्डा़ झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ गोविंदपुर प्रखंड कमेटी की बैठक उमवि बड़ाजमुआ में प्रखंड अध्यक्ष बिशु महतो की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 15 जनवरी को एचइ स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग में हंगामा के बाद जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, सचिव शेख सिद्दीक एवं नीरज कुमार सिंह पर झूठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 12:02 AM

बरवाअड्डा़ झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ गोविंदपुर प्रखंड कमेटी की बैठक उमवि बड़ाजमुआ में प्रखंड अध्यक्ष बिशु महतो की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 15 जनवरी को एचइ स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग में हंगामा के बाद जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, सचिव शेख सिद्दीक एवं नीरज कुमार सिंह पर झूठा मुकदमा किये जाने का निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार पारा शिक्षकों के भविष्य सुरक्षा पर ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक संघ का संघर्ष जारी रहेगा़ बैठक में नसीम मिर्जा, मृत्युंजय पांडेय, तारापद कुमार, सुदामा महमो, निखिल मंडल, सुनील नापित, गणेश मुर्मू, गोपाल बराट, विद्याधर रजक, प्रितम रजवार, आशुतोष रजक, नरेश रवानी, संजय मंडल, आनंद तुरी, अमर विश्वकर्मा, सुरेंद्र तुरी, संजय राय, निर्मल कुमार, अशोक रवानी, कार्तिक महतो आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version