हीरापुर में एएसआइ के घर चोरी

संवाददाता, धनबादधनबाद थानांतर्गत हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी एएसआइ दारोगा प्रसाद के बंद घर में शनिवार की रात चोरी हो गयी. सुबह में आस पड़ोस के लोगों की नजर पड़ी तो धनबाद थाना को सूचना दी . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों ने फिर से घर को बंद कर दिया है. दारोगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 12:02 AM

संवाददाता, धनबादधनबाद थानांतर्गत हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी एएसआइ दारोगा प्रसाद के बंद घर में शनिवार की रात चोरी हो गयी. सुबह में आस पड़ोस के लोगों की नजर पड़ी तो धनबाद थाना को सूचना दी . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों ने फिर से घर को बंद कर दिया है. दारोगा प्रसाद फिलहाल रांची पुलिस बल में कार्यरत हैं.पिता के श्राद्ध को गये हैं गांवजानकारी के अनुसार दारोगा प्रसाद अपने पिता का श्राद्ध करने के लिए 10 जनवरी को बिहार के मोतिहारी स्थित लाखोना कोरीई गांव गये हुए हैं. परिवार साथ गया हुआ है. दारोगा प्रसाद किराये के मकान में रहते है. उनका घर नीचे है, जबकि मकान मालिक ऊपर अपने पूरे परिवार के साथ रहते हंै. शनिवार की रात चोर उनके घर के बाहर पहुंचा. नीचे रहने वाले दूसरे किरायेदार का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. ग्रील में लगे ताला को तोड़ दिया और उसके बाद अंदर के सभी कमरे का ताला तोड़ कीमती सामान बटोर कर चलते बने. सुबह में पड़ोसी ने अपना दरवाजा खोलना चाहा तो देखा की बाहर से दरवाजा लगा हुआ है. हल्ला करने पर मकान मालिक नीचे आये और दरवाजा खोला. उसके बाद उनका नजर पड़ोस में रहने वाले दारोगा प्रसाद के घर पर पड़ी और पुलिस को सूचना दी. दारोगा प्रसाद को फोन पर चोरी की सूचना दी गयी. वह तुरंत ट्रेन पकड़ कर धनबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके आने के बाद ही चोरी गये सामानों का सही आकलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version