चीफ मेडिकल डायरेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
धनबाद.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हाजीपुर जोन के चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ डी पाणिग्रही ने धनबाद रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन के सभी कैंटीन, फूड प्लाजा व एलप्पी ट्रेन की पैंट्री कार की जांच की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों को कई निर्देश भी दिये. उनके साथ रेल […]
धनबाद.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हाजीपुर जोन के चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ डी पाणिग्रही ने धनबाद रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन के सभी कैंटीन, फूड प्लाजा व एलप्पी ट्रेन की पैंट्री कार की जांच की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों को कई निर्देश भी दिये. उनके साथ रेल अस्पताल के सीएमएस डॉ बीके सिंह, एसीएमएस डॉ डी कुजूर भी मौजूद थे. सबसे पहले डॉ पाणिग्रही प्लेटफॉर्म के फूड प्लाजा में गये. वहां खाना ढक कर रखने का निर्देश दिया. तमाम दुकानों की लाइसेंस की जांच की. इसके बाद एलप्पी की पैंट्री कार में गये. यहां ठेकेदार व कर्मियों को कहा कि खाना को ढक कर रखें. कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. फूड प्लाजा में जाकर डॉ पाणिग्रही ने कई फूड सैंपल भी लिये.