पहले दिन 2.72 लाख बच्चों को मिली दो बूंद की जिंदगी
कोई भी बच्चा छूटे नहीं : डीसी वरीय संवाददाता, धनबादपल्स पोलियो अभियान में कोई भी लक्षित बच्चा छूटे नहीं. भारत से हम पोलियो को समाप्त करने में सफल हुए हैं. उक्त बातें डीसी प्रशांत कुमार ने सदर ओपीडी में जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए कही. कहा कि पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने […]
कोई भी बच्चा छूटे नहीं : डीसी वरीय संवाददाता, धनबादपल्स पोलियो अभियान में कोई भी लक्षित बच्चा छूटे नहीं. भारत से हम पोलियो को समाप्त करने में सफल हुए हैं. उक्त बातें डीसी प्रशांत कुमार ने सदर ओपीडी में जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए कही. कहा कि पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों को निभायें. उन्होंने सेंटर पर आये बच्चों को अपने हाथों से पोलियो रोधी दवा पिलायी. इधर, जिले के लगभग दो हजार बूथों में पहले दिन दो लाख, 72 हजार, 68 बच्चों को दवा पिलायी गयी. लक्ष्य के 64 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलायी गयी. कुल लक्ष्य चार लाख, 26 हजार है. वहीं 19 व 20 को कर्मी घर-घर जा कर 0-5 के बच्चों को दवा पिलायी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले में लक्ष्य के अनुसार दवा पिलायी जा रही है. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये हैं. मौके पर एसीएमओ डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी, सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ पूनम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.