गोल्फ मैदान में यादगार सामूहिक विवाह

धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन एवं जिला विद्युत साउंड एसोसिएशन की ओर से यहां गोल्फ मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह लंबे समय तक याद किया जायेगा. धूम-धड़ाके से बरात निकली. नाच-गाना हुआ. एक मंच पर 29 जोड़ों की शादी करायी गयी. इसमें हिंदू, मुसलिम, सिख, इसाई धर्म के मानने वाले शामिल थे. आशीर्वाद देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:29 AM
धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन एवं जिला विद्युत साउंड एसोसिएशन की ओर से यहां गोल्फ मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह लंबे समय तक याद किया जायेगा. धूम-धड़ाके से बरात निकली. नाच-गाना हुआ. एक मंच पर 29 जोड़ों की शादी करायी गयी. इसमें हिंदू, मुसलिम, सिख, इसाई धर्म के मानने वाले शामिल थे.
आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सुबह आठ बजे से ही गोल्फ ग्राउंड में विवाह की तैयारी प्रारंभ हो गई. वधुओं को चुमाया जाने लगा, लगन चढ़ायी जानी लगी. सहेलियां बहनें उन्हें सजाने लगी. सामूहिक विवाह को देखने की उत्सुकता सबों में नजर आ रही थी. चारों तरफ से मदद के हाथ बढ़े. यूं प्रतीत हो रहा था मानों अपने परिवार में बेटी की शादी हो. विवाह का थीम हम सब एक हैं था.
ये भी पहुंचे : पूर्व सांसद प्रो रीता वर्मा, पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, विधायक राज सिन्हा, दिलीप सिन्हा, जुबैर आलम, पुराना बाजार चेंबर के सचिव मो सोहराब व अन्य लोग थे.
इनकी भी रही भागीदारी : आशाएं महिला संस्था की जया सिंह, सुनीता साव, प्रीति डोकानिया, तनवी, हीना, अंशुल, शैली, रीता संचिता आदि.
कुल 29 जोड़ियों ने रचायी शादी :
कुल 30 जोड़ी की शादी होनी थी लेकिन एक जोड़ी नहीं पहुंच पायी. इनमें 19 लोगों की हिंदू , छह लोगों की मुसलिम एवं दो सिख एवं दो इसाई धर्म के रीति-रिवाज से शादी हुई. यहां शक्ति मंदिर से पंडितजी, जामा मसजिद से मौलाना, बड़ा गुरुद्वारा से रागी जत्था एवं शादी कराने वाले प्रधान, मेरी चर्च से फादर आये हुए थे. यहां सर्व धर्म कीर्तन से लेकर देश भक्ति गाना तक का आयोजन किया गया. आर्केस्टा पार्टी भी थी. शादी खत्म होते ही स्टेज पर एक गायक ने गाना शुरू किया ‘आज उनसे पहली मुलाकात होगी..

Next Article

Exit mobile version