विज्ञान प्रदर्शनी में जीजीपीएस बोकारो प्रथम
19 बोक 10 – विजेता विद्यार्थियों के साथ अध्यक्ष, सचिव, प्राचार्य, उप प्राचार्य व अन्य- झारखंड साइंस एंड इन्वायरमेंट फेस्टिवल 2015 में लिया था हिस्सासंवाददाता, बोकारोबीआइटी मेसरा रांची में आयोजित झारखंड साइंस एंड इन्वायरमेंट फेस्टिवल 2015 में जीजीपीएस बोकारो का दबदबा कायम रहा. जीजीपीएस विद्यार्थियों ने वाद-विवाद, कूट प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन […]
19 बोक 10 – विजेता विद्यार्थियों के साथ अध्यक्ष, सचिव, प्राचार्य, उप प्राचार्य व अन्य- झारखंड साइंस एंड इन्वायरमेंट फेस्टिवल 2015 में लिया था हिस्सासंवाददाता, बोकारोबीआइटी मेसरा रांची में आयोजित झारखंड साइंस एंड इन्वायरमेंट फेस्टिवल 2015 में जीजीपीएस बोकारो का दबदबा कायम रहा. जीजीपीएस विद्यार्थियों ने वाद-विवाद, कूट प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी में शिवम, सत्यम, विनय, रिया, आशीष व हर्ष की टीम ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया, जबकि डीएवी सीएफआरआइ को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. वाद-विवाद प्रतियोगिता में बुसरा तसनीम, अनिमेष कुमार झा को क्रमश: दूसरा व तीसरा, कूट प्रश्नोत्तरी में अमन व सौहार्द्रया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ज्ञात हो कि फेस्टिवल का आयोजन रांची स्थित बीआइटी मेसरा में 18 जनवरी को किया गया था. इसमें प्रदेश स्तर पर 20 से अधिक चयनित विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. सभी विजेता विद्यार्थियों को जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव हरभजन सिंह, प्राचार्य जोश थॉमस, उप प्राचार्य पीएस नाग, आनंद प्रकाश, निक्की श्वेता, मदन कुमार, पीके झा, बीके मिश्रा, जीके मिश्रा, एसके ठाकुर, एपी सिंह, गुरमैल सिंह, स्वरूपा, मनोरमा, धनंजय, एसके ठाकुर, ज्योति, रीतू, दीपा ने बधाई दी.