गणतंत्र दिवस : स्कूली बच्चें पेश करेगें सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीइओ ने दिया सभी स्कूलों को निर्देश संवाददाता,बोकारोबोकारो जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोकारो के निजी स्कूल, बीएसएल स्कूल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चे शामिल होंगे. कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

डीइओ ने दिया सभी स्कूलों को निर्देश संवाददाता,बोकारोबोकारो जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोकारो के निजी स्कूल, बीएसएल स्कूल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चे शामिल होंगे. कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. बोकारो क्लब में 26 जनवरी की संध्या 6.30 से 8.30 तक होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए डीसी ने डीडीसी व ओएसडी के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. टीम के सदस्य ही कार्यक्रम को चयनित करेंगे. पीएमआरडीएफ को मिला पूर्वाभ्यास कराने का जिम्मा : बोकारो के डीसी उमाशंकर सिंह ने पीएमआरडीफ मरियम व निलांजलि को स्कूली बच्चों का पूर्वाभ्यास कराने की जिम्मेदारी दी है. 22 जनवरी को 10 बजे से पूर्वाभ्यास कराया जायेगा. कार्यक्रम में देश भक्ति, लोक नृत्य, संगीत व प्रेरणादायक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.