अब पीके राय से करें बांग्ला में पीजी की पढ़ाई
धनबाद: बांग्ला से पीजी की पढ़ाई करने को इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. पीके राय कॉलेज में नये सत्र से पीजी में बांग्ला की पढ़ाई शुरू होगी. धनबाद दौरे पर आये विभावि के कुलपति डॉ आरएन भगत ने अपना वादा पूरा कर दिया है. हो चुका है नोटिफिकेशन : पीजी में बांग्ला की पढ़ाई […]
धनबाद: बांग्ला से पीजी की पढ़ाई करने को इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. पीके राय कॉलेज में नये सत्र से पीजी में बांग्ला की पढ़ाई शुरू होगी. धनबाद दौरे पर आये विभावि के कुलपति डॉ आरएन भगत ने अपना वादा पूरा कर दिया है.
हो चुका है नोटिफिकेशन : पीजी में बांग्ला की पढ़ाई के लिए विभावि से नोटिफिकेशन शुक्रवार को ही जारी हुआ है. इसके लिए कॉलेज लगातार प्रयासरत था कि इसी सत्र से पीजी में बांगला विषय की पढ़ाई चालू हो जाये. अब यहां 12 की बजाय 13 विषयों में पीजी की पढ़ाई होगी.
शिक्षक की नियुक्ति : पीजी बंगला के लिए विभावि ने शिक्षक की नियुक्ति कर दी है, जो शीघ्र ही यहां योगदान देंगे.उन्नयन समिति ने जताया हर्ष : पीके राय कॉलेज में बंगला में पीजी की पढ़ाई शुरू होने पर बंगला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक अध्यक्ष बेंगू ठाकुर ने हर्ष जताया है. उन्होंने विभावि के कुलपति कोधन्यवाद दिया.