आरएसबीवाइ से जुड़ सकते हैं नये अस्पताल

धनबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) से अब और भी अस्पताल, जो निर्धारित अर्हता रखते हैं, इस योजना से जुड़ सकते हैं. यह जानकारी श्रम अधीक्षक प्रदीप लकड़ा ने श्रमायुक्त से हुई ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर दी. उन्होंने बताया कि पहले से जुड़े अस्पतालों में अगर जरूरी इक्यूपमेंट्स नहीं हैं और वहां ठीक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 10:18 AM

धनबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) से अब और भी अस्पताल, जो निर्धारित अर्हता रखते हैं, इस योजना से जुड़ सकते हैं. यह जानकारी श्रम अधीक्षक प्रदीप लकड़ा ने श्रमायुक्त से हुई ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर दी. उन्होंने बताया कि पहले से जुड़े अस्पतालों में अगर जरूरी इक्यूपमेंट्स नहीं हैं और वहां ठीक से इलाज नहीं होता है, तो ऐसे अस्पताल सूची से हट जायेंगे.

संचालित अस्पताल : चौधरी नर्सिग होम कतरास व राजगंज, जालान हॉस्पिटल, प्रगति नर्सिग होम, नयनदीप भूईंफोड़, धनबाद नर्सिग होम कतरास रोड, सूर्यास क्लिनिक मटकुरिया, राज क्लिनिक जोड़ाफाटक, शक्ति नर्सिग होम जोड़ाफाटक, पार्क क्लिनिक, एसएन चक्रवर्ती मेमोरियल नर्सिग होम धनबाद, सराह पॉली क्लिनिक वासेपुर, लाइफ लाइन हॉस्पिटल झरिया, पूजा पॉली क्लिनिक एग्यारकुंड, वीपी नियोगी मैथन, बीपी सिन्हा क्लिनिक धनसार, जीम्स, यशलोक नर्सिग होम गोविंदपुर, पाटलिपुत्र नर्सिग होम जोड़ाफाटक, सर्वमंगला नर्सिग होम, सूर्योदय नर्सिग होम बरवाअड्डा, असर्फी हॉस्पिटल.

Next Article

Exit mobile version