धनबाद: गणोशपुर-टू के मेमको के निकट 33 हजार लाइन का तार टूटने के कारण शुक्रवार को दो बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रही. जैसे ही बारिश तेज हुई, तार टूट गया.
धैया सब स्टेशन से शट डाउन करने के बाद काम शुरू हुआ. इससे पहले भी दोपहर तक लाइन ने लोगों को काफी परेशान किया. रह-हर कर बिजली आती, फिर चली जाती थी. इससे हीरापुर, धैया मेमको, हाउसिंग कॉलोनी, चंद्र विहार कॉलोनी, सिटी सेंटर, गोल्फ ग्राउंड, सूर्य विहार कॉलोनी, पॉलिटेक्निक, बेकार बांध व अन्य क्षेत्रों में बिजली कटी रही. धैया बस स्टेशन से जड़े उपभोक्ताओं को इधर लगातार परेशानी ङोलनी पड़ रही है.
जीएम ने किया औचक निरीक्षण : बिजली बोर्ड के जीएम सुभाष कुमार सिंह ने शुक्रवार को नया बाजार और करकेंद स्थित बिजली कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जीएम श्री सिंह ने बताया कि बरसात को देखते हुए पहले ही सभी सब स्टेशनों मे तड़ित चालक लगा दिये गये हैं. इसके बावजूद जहां कहीं भी नहीं लगा है, वहां के एइ, जेइ को तुरंत लगाने का निर्देश दिया गया है.