मैलागढ़ा : गरीबों को बीच बांटे गये गरम कपड़े
19 बोक 22 – जरूरत मंद लोगों के बीच पोशाक वितरण करते प्रमुख एवं बीडीओप्रतिनिधि, दुगदामानवीय हित रक्षा संगठन के तत्वावधान में दुगदा पूर्वी पंचायत के मैलागढ़ा गांव में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर 110 गरीब एवं असहाय लोगों के बीच गरम कपड़े आदि वितरित किये गये. मुख्य अतिथि चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार महतो […]
19 बोक 22 – जरूरत मंद लोगों के बीच पोशाक वितरण करते प्रमुख एवं बीडीओप्रतिनिधि, दुगदामानवीय हित रक्षा संगठन के तत्वावधान में दुगदा पूर्वी पंचायत के मैलागढ़ा गांव में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर 110 गरीब एवं असहाय लोगों के बीच गरम कपड़े आदि वितरित किये गये. मुख्य अतिथि चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार महतो और विशिष्ट अतिथि चंद्रपुरा बीडीओ मनोज कुमार व पंसस मो मुमताज ने वस्त्र वितरण किया. प्रमुख अनिल कुमार महतो ने कहा कि आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच रहा है. बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा. संगठन सचिव रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद राज, पारा शिक्षक राजू केवट, अजय कुमार, रवि जायसवाल, अमरजीत कुमार, संजीव सागर, गोपाल मोदी, दीपक तिवारी, गणेश तिवारी, शंभु, अमिताभ सिंह, माखन लाल साव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.