समय पर करें सीसीएल की जमीन का सत्यापन : डीसी

19 बोक 18 – बैठक करते डीसी व अन्यसंवाददाता,बोकारोडीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को सीसीएल के प्रोजेक्ट के तहत आने वाली भूमि को लेकर संबंधित सीओ व सीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीसी ने कहा : सरकार कोयला के उत्पादन के लिए गंभीर है. भूमि सत्यापन या उससे जुड़े अन्य मामलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

19 बोक 18 – बैठक करते डीसी व अन्यसंवाददाता,बोकारोडीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को सीसीएल के प्रोजेक्ट के तहत आने वाली भूमि को लेकर संबंधित सीओ व सीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीसी ने कहा : सरकार कोयला के उत्पादन के लिए गंभीर है. भूमि सत्यापन या उससे जुड़े अन्य मामलों के लिए प्रोजेक्ट का कार्य बाधित नहीं होगा. बैठक में मौजूद अंचलाधिकारी को इस दिशा में निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने अलग अलग प्रोजेक्ट के लिए सत्यापन सहित अन्य कार्रवाई पूरी करने के लिए डेड लाइन भी तय की. बैठक में जानकारी मिली कि भूमि के संबंध में दावों के संबंध में 156 आवेदन मिले हैं. इस पर कार्रवाई हो रही है. बताते चले कि सीसीएल के गोविंदपुर, कारो, कोनार व रजरप्पा पोजेक्ट के तहत कुछ रैयती और कुछ वन विभाग की जमीन आ रही है. उक्त जमीनों का क्लीयरेंस आदि लेने की कार्रवाई नहीं हुई. बैठक में राकेश दुबे के अलावा चंद्रपुरा, गोमिया, पेटरवार, बेरमो के अंचलाधिकारी व सीसीएल के जीएम व राजस्व पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version