बाघमारा में 67 हुए पंचायत समिति का क्षेत्र
बाघमारा . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तैद है. सोमवार को बाघमारा प्रखंड कार्यालय ने पंचायती राज सचिव के पत्रांक के निर्देश पर 61 पंचायतों को 67 पंचायत समिति के क्षेत्र में विभक्त किया. प्रस्तावित नये पंचायत समिति को प्रखंड द्वारा विभाजित कर दिया गया है, लेकिन फाइनल राज्य निर्वाचन आयोग […]
बाघमारा . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तैद है. सोमवार को बाघमारा प्रखंड कार्यालय ने पंचायती राज सचिव के पत्रांक के निर्देश पर 61 पंचायतों को 67 पंचायत समिति के क्षेत्र में विभक्त किया. प्रस्तावित नये पंचायत समिति को प्रखंड द्वारा विभाजित कर दिया गया है, लेकिन फाइनल राज्य निर्वाचन आयोग के मुहर लगने के बाद ही माना जायेगा. इसमें संभावित नाम इस प्रकार है : रघुनाथ, फाटामहुल, धावाचिता, महेशपुर-1, दलूडीह, राजगंज, बागदाहा, गोविंदाडीह दक्षिण, रेंगूनी-1, रेंगूनी-2, बौआकला दक्षिण, बौआकला उत्तर, मोहलीडीह, नगरीकला दक्षिण, नगरीकला उत्तर, छोटानगरी, झींझी पहाड़ी, जमुआटांड, ़निचितपुर-1, जमुआ, बेहराकूदर, दरिदा-1, दरिदा-2, ़निशितपुर-2.खानूडीह, माटीगढ, भीमकनाली-1, भीमकनाली-2, हरिणा, लूतीपहाड़ी-1, लूतीपहाड़ी-2 नदखुरकी, ़डुमरा दक्षिण, डुमरा उत्तर, मुराइडीह, बहियारडीह, बरोरा, मांदरा, केशरगढ़, मधुबन, फुलारीटांड़, महेशपुर-2, टुंडू, ़सिनीडीह-1, सिनीडीह-2, तेतुलिया-1, मालकेरा दक्षिण, मालकेरा उत्तर, कुमारजोरी, कंचनपुर, कपुरिया, धर्माबांध, खरखरी, बांसजोड़ा, लोहापट्टी, तेलमच्चो, कांड्रा, तारगा, पदूगोड़ा-1, पदूगोड़ा-2, पाथरगडि़या, हाथूडीह, तेतुलिया-2, महुदा, ़छत्रुटांड़, ़सिंगड़ा व बागदा.