कस्तूरबा बालिका विद्यालय बागसुमा में खेलकूद
गविंदपुर. कस्तूरबा बालिका विद्यालय बागसुमा में खेल कूद प्रतियोगिता हुई. सोमवार को मुखिया धीरेन कुमार ने इसका उद्घाटन किया. दौड़ में अनु कुमारी , मन कुमारी , सोनाली कुमारी , मधु कुमारी , कुसुम कुमारी, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चमेली कुमारी, उंची कूद में चम्पा कुमारी, शिवानी कुमारी, उर्मिला कुमारी तथा प्रिया कुमारी , कुसुम […]
गविंदपुर. कस्तूरबा बालिका विद्यालय बागसुमा में खेल कूद प्रतियोगिता हुई. सोमवार को मुखिया धीरेन कुमार ने इसका उद्घाटन किया. दौड़ में अनु कुमारी , मन कुमारी , सोनाली कुमारी , मधु कुमारी , कुसुम कुमारी, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चमेली कुमारी, उंची कूद में चम्पा कुमारी, शिवानी कुमारी, उर्मिला कुमारी तथा प्रिया कुमारी , कुसुम कुमारी ने पुरस्कार प्राप्त किया. मौके पर वार्डन रंजू रानी शर्मा, जितेन कुमार, शांति कुमारी, अंजू कुमारी, जितेंद्र साव, साधन मंडल, मधुलता, लक्ष्मण कुंभकार आदि उपस्थित थे.