महिलाओं को आरक्षण दो या जेल भेजो : रंगनायिका
फोटो मेल में :- सभा में मौजूद महिलाएँम्हिलाओं को आरक्षण देना होगा – रंगनायिकाबलियापुर. महिला आरक्षण दो या जेल भेजो के नारे के साथ सोमवार की शोषित महिला समाज ने बलियापुर चौक में सभा की. संयोजिका रंगनायिका बोस ने कहा कि महिला पुरुषों से कम नहीं है. समाज में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा […]
फोटो मेल में :- सभा में मौजूद महिलाएँम्हिलाओं को आरक्षण देना होगा – रंगनायिकाबलियापुर. महिला आरक्षण दो या जेल भेजो के नारे के साथ सोमवार की शोषित महिला समाज ने बलियापुर चौक में सभा की. संयोजिका रंगनायिका बोस ने कहा कि महिला पुरुषों से कम नहीं है. समाज में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. दहेज के नाम पर प्रताडि़त किया जा रही है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने को मसीहा समझ रहे हैं, दूसरी तरफ पत्नी यशोदा बेन को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. कहा कि महिलाओं को आरक्षण नहीं मिला तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर शहनाज परवीन, खैरून निशा, सावित्री देवी, रानी देवी, इंदिरा जायसवाल, आरएन बोस, कमरून बीबी, लैला बीबी, सैमुन बीबी आदि मौजूद थे. अध्यक्षता खैरून निशा व संचालन शहनाथ परवीन ने किया.