राजगंज में रटंतिका कालीपूजा की धूम
फोटो मेल सेराजगंज. रटंतिका काली की पूजा राजगंज में धूमधाम से मनायी जा रही है. पूजा को लेकर राजगंज के हटिया अवस्थित आनंदमयी धाम (मंदिर परिसर) को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सोमवार की शाम जलभरणी कार्यक्रम के बाद मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. देर रात बलिदान व महाआरती के साथ पूजा संपन्न […]
फोटो मेल सेराजगंज. रटंतिका काली की पूजा राजगंज में धूमधाम से मनायी जा रही है. पूजा को लेकर राजगंज के हटिया अवस्थित आनंदमयी धाम (मंदिर परिसर) को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सोमवार की शाम जलभरणी कार्यक्रम के बाद मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. देर रात बलिदान व महाआरती के साथ पूजा संपन्न हो गयी. पूजा प्रधान पुजारी पंडित राजेश चक्रवर्ती व दिनेश चक्रवर्ती द्वारा संपन्न कराया जा रहा है. मंगलवार को महा भंडारा का आयोजन किया गया है. साथ ही दिन भर रामधुन, भजन कीर्तन व संध्या में सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आयोजन को सफल बनाने में तपन गोराईं, उत्तम स्वर्णकार, पप्पू भगत, चंदन सोनी, उत्तम दे, जीतेंद्र विश्वकर्मा, संतोष चौरसिया, दिनेश विश्वकर्मा व सुबोध गोराई आदि लगे हुए हैं.