सीए सीपीटी के रिजल्ट में धनबाद का प्रदर्शन निराशाजनक
त्रबोथ ग्रुप के एक भी सफल नहीं, ग्रुप वन में 35 तथा ग्रुप टू में 6 ने पायी सफलता त्र सीपीटी में 349 में केवल 108 को ही सफल वरीय संवाददाता धनबाद . इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा सीए सीपीटी का रिजल्ट घोषित हो गया है. धनबाद ब्रांच के हुए रिजल्ट में दोनों […]
त्रबोथ ग्रुप के एक भी सफल नहीं, ग्रुप वन में 35 तथा ग्रुप टू में 6 ने पायी सफलता त्र सीपीटी में 349 में केवल 108 को ही सफल वरीय संवाददाता धनबाद . इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा सीए सीपीटी का रिजल्ट घोषित हो गया है. धनबाद ब्रांच के हुए रिजल्ट में दोनों ग्रुप से कुल 111 परीक्षार्थियों परीक्षा दी थी. इसमें एक भी सफल नहीं हुए. जबकि ग्रुप वन में कुल 35 स्टूडेंट्स तथा ग्रुप टू में छह स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है. सफल छात्रों को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया धनबाद ब्रांच के सचिव राहुल अग्रवाल ने बधाई दी है. ग्रुप वन में सफलता पाये टॉप टू :राहुल कुमार (237), रिचा अग्रवाल (230)ग्रुप टू में सफलता पाने वाले टॉप टू स्प्रीत कौर (203), आशीष कुमार अग्रवाल (202)सीपीटी का रिजल्टसीपीटी के लिए कुल 349 ने परीक्षा दी थी इसमें 108 ने सफलता पायी है. सीपीटी में टॉप थ्री की सफलता पाने वाले :पीयूष अग्रवाल (170), परिधि गर्ग (150) तथा अमर नाथ गुप्ता (145)