-भूली का इंजीनियरिंग छात्र चाईबासा में डूबा
वहीं रह कर पढ़ाई कर रहा था अरविंद पासवानकॉलेज की ओर पिकनिक करने गया था कुजू नदीनहाने के क्रम में पानी की गहराई में चला गयासंवाददाता, चाईबासा राजनगर थानांतर्गत कुजू नदी में पिकनिक मनाने गया टेक्नो इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज, कैलेंडे (झींकपानी) के द्वितीय वर्ष का छात्र अरविंद कुमार पासवान(22) की नदी में डूबने से मौत […]
वहीं रह कर पढ़ाई कर रहा था अरविंद पासवानकॉलेज की ओर पिकनिक करने गया था कुजू नदीनहाने के क्रम में पानी की गहराई में चला गयासंवाददाता, चाईबासा राजनगर थानांतर्गत कुजू नदी में पिकनिक मनाने गया टेक्नो इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज, कैलेंडे (झींकपानी) के द्वितीय वर्ष का छात्र अरविंद कुमार पासवान(22) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. वह धनबाद के भूली का रहनेवाला था. अरविंद के पिता रामलायक पासवान किसी एजेंसी में कार्यरत थे, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को कॉलेज से 200 विद्यार्थियों की टीम राजनगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कुजू नदी तट पर पिकनिक मनाने गयी थी. दोपहर लगभग दो बजे अरविंद अपने कुछ साथियों के साथ नहाने के लिए नदी में उतरा. वह हवा से भरे बोतल को अपने शरीर में बांध कर तैरने की कोशिश कर रहा था. इस क्रम में वह पानी की गहराई में चला गया. इससे पहले साथी कुछ समझ पाते, अरविंद उनकी आंखों के सामने ही पानी में डूब गया. अरविंद के डूबने की सूचना छात्रों ने तत्काल प्रिंसिपल अमित घोष को दी. बाद में यह सूचना प्रशासनिक अफसरों के साथ मुफ्फसिल पुलिस व राजनगर पुलिस को भी दी गयी. शाम लगभग पांच बजे के स्थानीय ग्रामीणों का दल शव की तलाश में पानी में उतरा. लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं आया. इस बीच मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ 194 व 174 बटालियन के गोताखरों ने भी शाम छह बजे तक शव की तलाश की. लेकिन शव नहीं मिला. बाद में अंधेरा हो जाने के कारण गोताखोर भी बाहर निकल आये. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कॉलेज के छात्रों में शोक की लहर है. (देखें पेज …भी)